डीपी न्यूज मीडिया
पुष्कर/मोतीसरा।अन्तर्राष्ट्रीय गैर नृत्य लोक कलाकार तगाराम मेघवाल ने अपने दल के साथ जग विख्यात तीर्थराज पुष्कर मेले में प्रस्तुति दी।
सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अजमेर योगेश खत्री ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित पुष्कर मेला 2024 के भव्य रंगारंग समापन समारोह में तगाराम मेघवाल मोतीसरा(बाड़मेर) के दल ने राजस्थानी लोक संस्कृति से ओत-प्रोत ‘गैर नृत्य‘ की मनमोहक प्रस्तुति दी। समापन समारोह में गैर दल सहित राजस्थान के विभिन्न विधाओं के लोक कलाकारों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियां को उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दीया कुमारी, सुरेश सिंह रावत जल संसाधन मंत्री , अजमेर जिला कलेक्टर लोकबन्धु सहित हजारों-लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों ने राजस्थान के पारंपरिक लोकनृत्यों को देख खूब सराहना की। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में प्रस्तुति का अवसर देने पर लोक कलाकारों ने राजस्थान पर्यटन विभाग के सभी अधिकारियों का आभार जताया। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला की क्लोज़िंग सेरेमनी में गैर दल ग्रुप लीडर तगाराम मेघवाल के नेतृत्व में झालाराम, ओमप्रकाश, पोकरराम, जीवाराम, खंगाराराम, रमेश कुमार सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

