DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में अभिनव पहल करते हुए रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगनाओं का सम्मान किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले में पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी और अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने वीरांगना श्रीमती मोहन कुमारी का जिला कलक्टर कार्यालय में 2100 रूपये, मिठाई की टोकरी, श्रीफल, शॉल एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना संदेश देकर सम्मान किया।
वीरांगना श्रीमती झमकू देवी को माननीय विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने उनके निवास स्थल पर सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलदार गोपीकिशन एवं आमजन उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि वीरांगना श्रीमती मोहर कंवर, श्रीमती थानी देवी, श्रीमती भंवरी देवी तथा श्रीमती रैना के निवास स्थल पर 2100 रूपये, मिठाई की टोकरी, श्रीफल, शॉल एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना संदेश देकर सम्मान किया।


