जल निकासी कार्य की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- नानूराम सैनी
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने रविवार को कल्याणपुर क्षेत्र का दौरा किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत के साथ कल्याणपुर क्षेत्र के डोली, लुणावा एवं अराबा में जोधपुर से आ रहे रासायनिक दूषित जल की निकासी का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने जल निकासी के कार्य में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निकासी में अवरोध पैदा करने वाली संरचनाओं को हटाया जाए ताकि जल निकासी करा आमजन को राहत पहुंचाई जा सके।

