राहत कार्याें को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे – जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को जिले अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को जिले के अतिवृष्टि प्रभावित कल्याणपुर, डोली, अराबा, अराबा दूदावतान, अराबा चौहान के क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने तथा राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को अपने क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने एवं प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल भराव क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए तथा उनके भोजन, आवास एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जल भराव क्षेत्रों में पानी को अवरोध करने वाली संरचनाओं को हटाया जाए एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु मुस्तैदी से कार्य करें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार एवं विकास अधिकारी हीराराम कलबी साथ रहे।



