DP NEWS MEDIA
विकास के कार्यों ने धन की कोई कमी नही रहेगी – राज्यमंत्री विश्नोई
बालोतरा। शनिवार को समदड़ी पंचायत समिति की नव सृजित ग्राम पंचायत फूलन के ग्राम पंचायत भवन और नवीन आबंटन भूमि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलन के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में राजस्थान सरकार राज्य मंत्री के. के. विश्नोई ने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार में विकास के कामों के लिए कोई कमी नही आयेगी। वर्तमान सरकार का बजट जो आया है, वो हर वर्ग के लिए सौगात लेकर आया है।
विश्नोई ने बताया कि आपके विधायक बहुत ही संघर्षशील व्यक्ति है, हम इनसे बहुत कुछ सीख रहे है। विधायक जी हमेशा हर मंत्री से संपर्क में रहते है। फूलन गांव में जो भी मांग है वो सब आपके विधायक पूरी करेंगे। इससे पूर्व विधायक श्री हमीर सिंह भायल ने बताया कि सिवाना विधान सभा क्षेत्र के विकास को विगत सरकार द्वारा रोक दिया गया था, अब भजनलाल सरकार द्वारा सिवाना को विशेष बजट जारी किया जा रहा है। फूलन के सड़क के लिए 9 करोड़, विद्यालय भवन के लिए रमसा से 4 कमरे, डीएमएफटी से 1 कमरा स्वीकृत करवाकर पूरा करवाया गया। विधायक निधि से 10 लाख की राशि से भोजन शाला और कुछ काम स्वीकृत है जो जल्दी ही पूरे होंगे।
भायल ने बताया कि बिना संकोच कभी भी विकास के कार्यों के लिए आप मांग कर सकते है कोई कमी नही रहेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित ने भी विकास के कामों में सहयोग करने की बात रखी।
आज का कार्यक्रम जंभेश्वर भगवान मंदिर प्रांगण में हुआ जिसने जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार हड़वंत सिंह देवड़ा, विकास अधिकारी, समदड़ी प्रधान संतोष जीनगर, सोहन सिंह भायल, स्थानीय सरपंच मोहनी देवी, लादू राम विश्नोई, सिनगारी विश्नोई, ममता विश्नोई, समदड़ी समिति के सभी सरपंच गण, समिति सदस्य और गांव के गण मान्य नागरिकों की अथाह उपस्थित में शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


