DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राजकीय आई.टी.आई. बालोतरा में सत्र 2024 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2024 है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया की इच्छुक विद्यार्थी आज ही अपने नजदीकी ईमित्र पर जाये और आवेदन करें। आवेदन प्रति 29 अगस्त शाम 5 बजे तक संस्थान कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।
संस्थान के प्रधान ने बताया कि कक्षा आठवी एवं दसवीं पास छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 मई 2024 को 14 वर्ष से अधिक हो, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से 28 अगस्त अन्तिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं आवेदन पत्र व सम्बन्धित दस्तावेज संस्थान कार्यालय में 29 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। संस्थान अपने स्तर पर आवेदनों की मेरिट लिस्ट बना कर 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मैकेनिक डीजल (एक वर्ष) कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट (एक वर्ष), स्विंग टेक्नोलोजी (एक वर्ष), फिटर (दो वर्ष), इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक (दो वर्ष) टर्नर (दो वर्ष), वायरमैन दो वर्ष, ड्राफ्टमैन सिविल दो वर्ष में रिक्त सीटो में प्रवेश ले सकते है।