DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाटोदी केम्प बालोतरा में अनुदेशकों के रिक्त पदो पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाटोदी केम्प बालोतरा में अनुदेशकों के रिक्त पदो पर कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर निर्धारित योग्यताधारी अभ्यार्थियों से अतिथि अनुदेशक पद पर 27 अगस्त तक सादे कागज पर आवेदन पत्र व मूल दस्तावेज की फोटो प्रति आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फिटर, एम्पलॉयबिलिटीस्किल, कोपा, मैके डीजल, टर्नर, विद्युतकार, इलेक्ट्रोनिक्स मैके, स्विइंग टेक्नोलॉजी, वायरमैन ड्राफ्टमैन सिविल वायरमैन (आई टी आई पाटोदी) विषयों के योग्यताधारी अनुदेशक आवेदन कर सकते है। योग्यता एवं मानदेय राज्य सरकार के नियमानुसार होगा। अन्य जानकारी कार्यालय में आकर प्राप्त की जा सकती है।