DP NEWS MEDIA
बालोतरा। रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पादों के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बालोतरा जिले में 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि उपभोक्ता मामले विभाग निदेशक एवं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार 27 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत निगरानी रखते हुए मिठाई, सूखे मेवे एवं बेकरी उत्पादों के साथ डिब्बा तौलते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालोतरा जिले में कार्यरत जिला विधिक माप विज्ञान अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक का जांच दल गठित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी प्रतिष्ठान की ओर से मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद के साथ डिब्बा तौल कर दिया जाता है, तो उसकी शिकायत 18001806030 एवं व्हाट्सअप नंबर 7230086030 तथा ई-मेल आई. stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर भी दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देशित किया गया है कि सही तौल के साथ मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद वस्तुओं के साथ यदि डिब्बा तौलते हुए पाया गया तो उनके विरूद्ध विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 एवं विधिक मानविज्ञान, डिब्बा बंद वस्तुएं, नियम 2011 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।