रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज मीडिया।स्थानीय कस्बे में स्थित माहेश्वरी समाज के हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, माहेश्वरी समाज धोरीमना के तत्वावधान में सुबह दस बजे से ध्वजारोहण कर विशेष पूजन पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा, एवं शाम को सुन्दर काण्ड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । एवं विशेष पूजन पाठ आरती कर बालाजी कों भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जायेगा,इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
