*
चपे चपे पर रहेगी पैनी नजर
बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने सोमवार को “अभय कमाण्ड सेंटर” का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अभय कमांड सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिलेभर में की जा रही निगरानी का जायजा लिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव हेतु गठित की गई क्विक रिस्पांस टीम का अभय कमांड सेंटर से समन्वय का लाइव डेमो देखा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की नियुक्ति की गई है। अभय कमांड सेंटर के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत क्विक रिस्पांस टीम को संप्रेषित कर कम से कम समय में शिकायत का निस्तारण किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था के उत्कृष्ट संधारण के लिए अभय कमांड सेंटर एवं क्यूआरटी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लाईंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) के साथ साथ क्विक रिस्पांस टीम की नियुक्ती विधानसभा क्षेत्रवार की गई है। अभय कमांड सेंटर के जरिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण क्यूआरटी द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मतदान संबंधी किसी प्रकार की शिकायत को आमजन 9530438100 एवं 02982-221822 और 220005 पर दर्ज करा सकता है।
इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव मोहन सिंह सहित अभय कमांड सेंटर में नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

