बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतन्त्र चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों संयुक्त रूप से मिलकर विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों संयुक्त रूप से मिलकर घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।
उन्होने आमजन को लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल, बीएसएफ के जवानों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने गुडामालानी के मंडली पुलिस थाना क्षेत्र, बाड़मेर के बलदेव नगर, धनाऊ, बुरहान तला, भूनिया, बामनोर, बिसारणीयां, बालोतरा, सिवाणा के सिनेर एवं धारणा मे उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह, वृताधिकारी नीरज शर्मा, तहसीलदार रायचंद देवासी द्वारा लोगो को भय मुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने, शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।
जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है। नागरिक आचार संहिता का पालन करें। एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले का बख्शा नहीं जाएगा। साथ संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई और मतदाता किसी भी प्रत्याशी के दबाव में न आकर निर्भीक होकर मतदान करें।
मोतीसरा सिवाना में संध्या कालीन पर जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च,सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।



