डीपी न्यूज मीडिया
सिवाना.सुप्रसिद्ध समाज सेवी व युवा उधमी एवं भाजपा किसान नेता श्रीमान गंगा सिंह काठाडी के नेतृत्व मे
श्री बाबा रामदेव महासंघ काठाडी ( सिवाना_बालोतरा) ने अपने साथियों के साथ सावन महीने मे आज सभी व्यवस्था इंतजाम के साथ अपने इष्ट देव श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी (रूणीचा) रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा कि तैयारी कर आज दिन मे काठाडी से श्री बाबा रामदेव जी के मंदिर से पैदल यात्रा के लिए भक्त हुए रवाना, प्रति दिन सुबह 20 किलोमीटर व शाम को समय 15 km, चलकर रोजाना 35 से 40.km के हिसाब से चलते हुए सभी भक्तगण रामदेवरा पहुंचकर श्री बाबा रामदेव जी के दर्शन कर हमेशा कि तरह यह पैदल यात्रा लगभग एक सप्ताह मे संपूर्ण होगी,
पैदल जत्थे यह शामिल भक्तगण
गंगा सिंह काठाडी,खंगार सिंह,गुलाब सिह, माँगू सिह,कैलाश सोनी,मनोहर सैन,देवी सिंह,.गटा राम प्रजापत,.दिनेश लोहार,भगवत सिंह,सवाई सिंह ,लक्ष्मण सिंह m,दलपत सिंह राठौड,जसवंत सिंह चौहान,जसपाल सिंह,सवाई सोनी ,ओमा राम प्रजापत,भोपेश वैष्णव,दौलत सिंह,घेवर जी सैन ,चैना राम सैन साथ में रवाना हुए।
