भोजन की गुणवत्ता देखी, साफ सफाई रखने के दिए निर्देश
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने जसोल फांटा स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का जायजा लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को आमजन के लिए परोसे जाने वाले भोजन की थाली की गुणवत्ता बनाए रखने एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, भोजन टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने रसोई में भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा एवं स्वयं भी भोजन को खाकर उसकी पौष्टिकता को जाना।
