बालोतरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय जैतेश्वर धाम, भलखाड़ी, सिणधरी, जिला बालोतरा के 11 राजकीय अम्बेडकर छात्रावास (बालक) एवं 1 राजकीय सावित्री बाई फूले छात्रावास (बालिका) में प्रवेश प्रक्रिया 1 जुन 2024 से प्रारंभ हो गई है तथा अतिंम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में फिफो सिस्टम के अनुसार विद्यार्थियों को वरियता दी जायेगी। आवेदक अपनी एसएसओआईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क से आवेदन कर सकता है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रथम संशोधित सूची जारी होते ही निदेशालय सान्याअवि, जयपुर के आदेश अनुसार हॉस्टल शुरू प्रारंभ कर दिए जाएंगे
उन्होने बताया कि सिणधरी, सिवाना, बालोतरा द्वितीय, बायतु, कल्याणपुर, बालोतरा प्रथम, पचपदरा, बालोतरा, मोकलसर, पादरू, पाटोदी, समदडी में स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास एवं राजकीय बालिका सावित्री बाई फुले छात्रावास में अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं ओबीसी, सामान्य, ईडब्यूएस, एसबीसी वर्ग के छात्र छात्राऐं आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय जैतेश्वर धाम, भलखाड़ी, सिणधरी, एवं बालोतरा में ओबीसी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते है।
