अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होंगे योग कार्यक्रम
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। मुख्य सचिव, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा युनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) राज. जयपुर के आदेश की अनुपालना में जिला मुख्यालय, समस्त ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि 21 जून को जिला मुख्यालय, समस्त ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 7 से 8 तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसके आयोजन हेतु जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया जाकर समारोह के सफल आयोजन में समस्त केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, निगमों, बोर्ड, स्वयं सेवी संगठनों आदि की सहभागिता ली जावेगी।
