DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत राशन प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों को अपनी एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों की ई केवाईसी संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोश मशीन में बायोमैट्रिक सत्यापन करवाते हुए करवानी होगी।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि बाड़मेर जिले में कुल खाद्य सुरक्षा प्राप्त लाभार्थियों की संख्या 811902 में से 323416 लाभार्थियों की ई केवाईसी की जा चुकी है। शेष 488486 लाभार्थियों की ई केवाईसी की जानी है। जिले समस्त पात्र परिवारों की ई केवाईसी का कार्य विभागीय निर्देशानुसार 30 जून तक शत प्रतिशत करवायी जानी है।
उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े पात्र उपभोक्ता यह भी ध्यान देवे कि राशन कार्ड में आधार सीडिंग और राशन कार्ड की ई केवाईसी ई मित्र से नही होती है, राशन कार्ड में आधार सीडिंग जिला मुख्यालय पर स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय, बाड़मेर में की जा रही है तथा राशन कार्ड ई केवाईसी राशन डीलर के माध्यम से होती है।
खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थियो की पोश मशीन पर की जाने वाली ई केवाईसी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी –
- सभी ऐसे लाभार्थी जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है सीधे शब्दों में जिन्हे राशन (गेंहू) मिल रहा है, उन परिवारो के प्रत्येक सदस्य की ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है, यानि ई केवाईसी के लिए सदस्य मौजूद होना आवश्यक है।
- प्रत्येक सदस्य का अंगूठा लगाकर सत्यापन होना है, जैसे यदि परिवार में 4 सदस्य है तो चारों का अलग-अलग सत्यापन होगा।
- यदि कोई सदस्य यहां मौजूद नही है तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी ई केवाईसी पूर्ण की जायेगी, जो नही है वो सदस्य राजस्थान के किसी भी राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर की जानकारी देकर ई केवाईसी करवा सकता है।
- सत्यापन केवल आधार से ही होगा यहां किसी प्रकार की ओ.टी.पी की सुविधा नही है।
- जिन सदस्यों के बाल आधार बने हुए हैं वे सदस्य पहले आधार अपडेट करवाने के बाद ही ई केवाईसी होगी।
- पात्र परिवारों के यदि किसी सदस्य के आधार सीडिंग नही है तो वे संबंधित राशन डीलर को राशनकार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध करवा सकते है तथा राशनकार्ड में आधार सीडिंग का कार्य जिला बाड़मेर में जिला रसद अधिकारी कार्यालय, बाड़मेर एवं जिला बालोतरा में जिला रसद अधिकारी कार्यालय, बालोतरा मुख्यालय पर किया जा रहा है।
