DP NEWS MEDIA
कृषक 20 जून तक कर सकते है आवेदन
बालोतरा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाईपलाईन तथा फार्मपॉण्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बालोतरा डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाईप लाईन तथा फार्मपॉण्ड के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित किये गये थे। राजकिसान पोर्टल पर उपलब्ध आवेदनों में से रेण्डेगाईजेशन के उपरान्त प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थीं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाईपलाईन तथा फार्मपॉण्ड के प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से शेष रहे आवेदन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाईपलाईन तथा फार्मपॉण्ड योजना में 20 जून तक प्राप्त आवेदनों का आवश्यक होने पर वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों हेतु रेण्डमाईजेशन किया जाकर श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकता है।
