DP NEWS MEDIA
23 को प्रत्येक बूथ पर पिलाई जायेगी ओरल पोलियो वैक्सीन
बालोतरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकार अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं खण्ड नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के समस्त 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ओरल पोलिया वैक्सीन का नेशनल इमूलाइजेशन डे 23 जून को प्रत्येक बूथ पर पिलाई जायेगी तथा 24 जून को वंचित बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो वेक्सीनेटर द्वारा दवाई पिलाई जायेगी।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने समस्त खण्ड स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 0-5 वर्ष का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से बंचित न रहे।
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ. पंकज सुथार ने सम्पुर्ण कार्यक्रम की जानकारी से अवगत करवाया। जिला प्रजनन एवं शिशु आधिकारी डॉ. ताराचंद ने जिले की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि एक भी बच्चा छुटा सुरक्षा चक्र टूटा। खण्ड नोडल अधिकारी विजय सिह ने पोलियो बिमारी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा सभी अभिभावको से अपने 0 से 5 तक के बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने की अपील की।
