रिपोर्टर ::> बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा पंचानिका महोत्सव का हुआ आगाज
पंचाह्निका महोत्सव के प्रथम दिन धोरीमन्ना में कई धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के तत्वाधान में धोरीमन्ना नगर में श्री शांतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पंचान्हिका महोत्सव का आगाज प्रथम दिन बुधवार को आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में गणिवर्य कमलप्रभसागरजी म.सा., साध्वी डॉ.विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा., साध्वी हेमरत्ना श्रीजी म.सा., साध्वी विनितयशा श्रीजी म.सा., साध्वी श्रुतदर्शना श्रीजी म.सा., साध्वी मुक्तांजना श्रीजी म.सा., साध्वी नीतिगुणा श्रीजी म.सा., साध्वी कैवल्यप्रिया श्रीजी म.सा., आदि ठाणा के पावन सानिध्य में कार्यक्रम का आगाज हुआ। श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के अध्यक्ष बाबुलाल लालण ने बताया कि श्री शांतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव के आगाज के प्रथम दिन कई मण्डपों के उदघाटन के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। जिसमें पुरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए जिसमें जैन धर्मावलम्बियों जमकर आनन्द लिया। बुधवार को प्रथम दिन आचार्यश्री की पावन निश्रा व गणिवर्य व साधु-साध्वीवृंद की पावन सानिध्य में वरघोड़े व ढोल ढमाके के साथ धर्मसभा स्थल पहुंचे। जहां लाभार्थी परिवारांे द्वारा नवकारसी स्वामीवात्साल्य का आयोजन हुआ, जिसका श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ द्वारा लाभार्थी परिवार को हाथी के ओहदे पर सवार होकर भरत चक्रवर्ती भोजन मण्डप में पहुंच कर सभी को जय जिनेन्द्र किया गया, इसके बाद जैन श्री संघ द्वारा लाभार्थी परिवारों का अभिनन्दन किया गया। अयोध्या नगरी में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य भगवन्त श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि धोरीमन्ना का भाग्य कर्म बडा उज्जवल है कि श्री शांतिनाथ भगवान इस धरा पर विराजमान होंगे। उन्होने कहा कि संसार को चलाने वाले साक्षात प्रभु के प्रतिष्ठा का हिस्सा बनना बडे सौभाग्य की बात है। आचार्यश्री ने कहा कि सभी धोरीमना वासी इस आयोजन के स्वर्णिम पल का हिस्सा बने और प्रतिष्ठा महोत्सव को इस दशक का स्वर्णिम इतिहास बनाये।
आचार्यश्री की मांगलिक व गणेश पूजन के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज- गुरूवार को प्रथम दिन श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के द्वारा नवनिर्मित श्री शांतिनाथ जिनालय प्राण प्रतिष्ठा पंचान्हिका महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः में कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद आचार्य श्री मनोज्ञसूरीश्वरजी व साधु-साध्वी मण्डल एवं अतिथियों, लाभार्थी परिवारों ने श्री कुशलकान्ति नगर, हस्तिनापुर नगरी व श्री गौतम स्वामी भोजन खण्ड का फीता खोलकर शुभारम्भ किया। परिसर में विभिन्न खंडो के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में जैन धर्मावलम्बी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के उपाध्यक्ष नेमीचन्द बोथरा कोठाला ने बताया कि पांच दिवसीय पंचान्हिका प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मन्दिर परिसर में विधिकारक सुनिल भाई दिशा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान व संगीतकार दिलीप दिलबर द्वारा भजनों के साथ वेदिका पूजन, परमात्मा वेदी स्थापना, कुंभ स्थापना, दीप स्थापना, ज्वारारोपण, नवग्रह पूजन, अष्ट मंगल पूजन, 64 योगिनी पूजन, भैरव पूजन, दशदिक्पाल पूजन, क्षे़़़त्रपाल पूजन, चार देवी पूजन, विधादेवी पूजन, लघु सिद्वचक्र पूजन, नंद्यावर्त पूजन, नवग्रह पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघु बीस स्थानक पूजन, सतरभेदी पूजा, च्यवन कल्याण विधान, भगवान के माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी स्थापना व रात्रि में 8 बजे भव्य भक्ति संध्या में सुप्रसिद्व जैन संगीत सम्राट नरेन्द्र वाणीगोता मुम्बई ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
आज गुरूवार को ये होंगे कार्यक्रमः-जैन श्री संघ धोरीमन्ना के सचिव गौतमचन्द सेठिया ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 09.00 बजे से भव्य प्रभुजी का जन्म कल्याणक विधान, च्यवन कल्याणक विधान एवं जन्म कल्याणक महोत्सव, स्वपन दर्शन, स्वप्न फल कथन एवम छप्पन दिककुमारी महोत्सव, इन्द्रासन कम्पन्न, सुघोषघंट वादन, श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन, बड़ी सांझी के साथ रात्रि में नरेन्द्र वाणीगोता मुम्बई द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा।आज की दोपहर की नवकारसी बाड़मेर जैन श्री संघ हाल धोरीमन्ना वालों की तरफ़ से, लाभार्थी, जगदीश छाजेड़, संपतराज मालु, आलम बोथरा, हस्तीमल छाजेड़, धनराज छाजेड़, ललित सिंघवी, छोगालाल सिंघवी, बाबुलाल धारीवाल रमेश मालु बामणोर, अशोक कुमार छाजेड़, समस्त जैन श्री संघ बाड़मेर, सुबह की नवकारसी बंशीधर लुणिया परिवार ने लिया,,यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
