बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना पंचायत समिति की अम्बेडकर भवन में 75 वां गणतंत्र दिवस धूम -धाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक अभियंता P .H E D विभाग धोरीमन्ना के कैलाश जी मीणा व आसूराम पारंगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर डॉ भीमराव अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष रिड़मलराम अहंम्पा ने बाबा साहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान के नियमों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में जयराम कुलदीप , अध्यापक गिरधारी लाल कुलदीप, चनणाराम नामा, डां सुरेश पांरगी , नरसिगाराम फुलवारिया, कमलेश गोसाई पारस गोसाई बाबूलाल नामा भेराराम सांसी वार्ड पंच प्रतिनिधि मेगाराम बिश्नोई आदि लोगों ने भाग लिया। यह जानकारी चनणाराम नामा ने दी।
