रक्तविर बनकर लोगों की जिंदगी बचा रहे है समाजसेवी सांखला

प्रवीण सिसोदिया (रिपोर्टर)

जोधपुर@डीपी न्यूज मीडिया.देश के किसी भी कोने में रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो और ग्रामीण वह शहरी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को रक्त के लिए इधर से उधर भटकना ना पड़े,ये मेरा फर्ज हैं,जिसे दिल से निभा रहे हैं….. यह कहना हैं एक यूवा रक्तवीर का ! बुधाराम सांखला बिराई ने रक्तदान से अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य खुद के साथ अपनी टीम की मदद से किया है
मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान के संस्थापक सांखला पिछले कई सालों से रक्तदान जागृति अभियान चला रहे हैं ग्रामीण वह शहरी क्षेत्रों में फैली रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर एक मिसाल पेश की है क्योंकि पहले रक्तदाता रक्तदान करने से घबराते थे परन्तु जगह–जगह शिविर आयोजित कर लोगों को जागरुक करने पर इसका असर देखने को मिला हैं अब लोगों में जागरूकता आयी हैं, जिससे रक्तदान शिविरो का आयोजन भी दिनोंदिन बढ़ने लगा है आजकल लोग अपने जन्मदिवस अर्थात् किसी विशेष अवसर पर या परिजनों की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने लगें है जिससे उस दिवस को यादगार बनाने के साथ ब्लड बैंकों में खल रही रक्त की कमी को दूर करने में भी सार्थक सिद्ध हो सके
सांखला अपनी मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान के माध्यम से शहर के एम्स,उम्मेद,एमडीएम,एमजीएच अस्पतालों में रक्त की कमी होने पर स्वय रक्तदान करने के साथ– साथ आवश्यकता पड़ने पर लाइव डोनर की भी व्यवस्था करते है कई बार तो देर रात तक जरूरतमंदो की मदद के लिए रक्तदान करने खुद पहुंच जाते है वहीं टिम के सदस्य भी हर समय जनता की मदद के लिए तैयार रहते है ! इनके पास सोशल मीडिया पर बने एक हजार लाइव डोनर का व्हाट्सएप ग्रुप है जिसके माध्यम से रोजाना की पांच से सात मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था करवाई जाती है ब्लड ग्रुप के अनुसार रक्त मुहैया करवाना इनका प्रमुख उद्देश्य हैं
अभी हाल ही में बने मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान के माध्यम से जब शहर के सारे ब्लड बैंक मार्च माह में खाली पड़े थे तब संस्थान के माध्यम से 150 से अधिक लाइव डोनर भेजें गए ताकि ब्लड की कमी को काफी हद तक कम किया जा सके साथ ही वर्ष 2015 से रक्तदान महादान अभियान से जुड़े सांखला ने अब तक 120 से अधिक ब्लड डॉनेशन कैंप आयोजित करवा दिए है जिससे से शहरी वह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलंब्ध करवाया जा सके साथ ही टीम के सदस्य स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ समय–समय पर खुद भी रक्तदाता बनकर रक्तदान कर रहें है संभाग के गावों में संस्थान की टीम निरंतर जाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करती हैं सांखला ने कहा कि हमारा उद्देश्य हैं की रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक घर में एक रक्तदाता तैयार करना है ताकि जरूरत पड़ने पर घर के सदस्य को किसी और पर निर्भर ना रहना पड़े,साथ ही सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर रक्तदान के महत्व को समय–समय पर किसी कार्यक्रम के तहत् बताते रहना चाहिए

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!