प्रवीण सिसोदिया (डीपी न्यूज मीडिया)
बालोतरा। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बुधवार को ब्लॉक सिवाणा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने संबंधित मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारी को उनकी भाग संख्या में सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण करने तथा मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेते हुए छाया, पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्हांेने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर की जा रही वेब कास्टिंग की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाता, मतदान दल एवं राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य किसी संदिग्ध व्यक्ति को प्रवेश न दें। उन्होंने कहा कि मतदान के पश्चात् संग्रहण स्थल पर लाने तक ईवीएम की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने मतदाताओं को निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्होंने सिंघवी अमरचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूठली दायां एवं बायां भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थापन दायां एवं बायां भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशीप दायां, बायां एवं मध्य भाग, हुडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर, कमरा नम्बर 05 एवं 06 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
