*लोकसभा आम चुनाव 2024*
मतदान दिवस पर आधारभूत सुविधाएं माकूल रखे – भुवनेश्वर सिंह चौहान
बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मंगलवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के काठाडी में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने मतदान केन्द्र संख्या 114 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी दायां भाग, मतदान केन्द्र संख्या 115 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी बायां भाग एवं मतदान केन्द्र संख्या 116 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी मध्य भाग मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया।
उन्होने मतदान केन्द्रांे पर लाईट, पंखा, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में आवश्यक यूपीएस व्यवस्था, साईनेज, बूथ के बाहर सूचना बोर्ड एवं संकेत चिन्ह, व्हील चेयर की उपलब्धता, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर एवं समस्त आधारभूत सुविधाओ को मौके पर जांची। साथ ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त शीतल पेयजल, पर्याप्त छाया की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक दवाईयों के साथ मौजूद रहे। उन्होने मतदाताओं को लोकतंत्र के महा उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांगजन एवं वृद्ध मतदाताआंे को किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
