जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न चैकपोस्ट का निरीक्षण
बाड़मेर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने मंगलवार को जिप्सम हाल्ट एसएसटी चैकपोस्ट तथा बाड़मेर बालोतरा अंतर जिला नाके का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर अंतिम 72 घंटे में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करवाई जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बचे हुए समय में ससंदीय क्षेत्र बाड़मेर में वाहनों की आवाजाही की और अधिक सघनता से जांच की जाएगी। इसके मद्देनजर चेक पोस्ट और नाकों पर तैनात एसएसटी टीमों को ओर अधिक मुस्तैद किया जाएगा। मादक पदार्थ, विस्फोटक सामग्री, नकदी के परिवहन तथा बाहर के लोगों के संसदीय क्षेत्र में आगमन पर नाकों के माध्यम से सख्ती से रोकथाम की जा रही है। किसी भी स्थिति में आचार सहिंता का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगातार सीजर की कारवाई की जा रही हैं। चुनाव संपन्न होने तक इस प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया जाएगा। भयमुक्त निर्वाचन के लिए चैकपोस्ट पर निगरानी ओर अधिक सघन की जाएगी।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समदर सिंह भाटी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
