बूथों पर व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था किया जायजा
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मतदान दिवस के दिन बायतु विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर मतदान के लिए व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बायतु विधानसभा के खिवालीसरा, माधासर एवं आहोणीयों बेनीवालों की ढाणी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदान दल के कार्मिकों से वार्ता कर मतदान की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपुर्ण चुनाव संपन्न करवानें के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं जिला प्रशासन को सुचित करावें।
इस दौरान उन्होने मतदाताओं के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा तथा मतदान करने आए वृद्धजन, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को प्राथमिकता के साथ मतदान करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान स्थलों पर महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त छाया का भी इंतजाम किया गया है अतः लोग अधिक से अधिक मतदान करे ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिए उन्होंने युवा वोटरों से आगे आने की अपील की।
