DP NEWS MEDIA
बाड़मेर.जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने जिले में लोकसभा चुनाव- 2024 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर भी प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिलेवासियों, मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्षित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया। जिनकी सजगता, सतर्कता एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गई तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरुप मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो पाया है। उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी के साथ ही मतदान कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति आभार का प्रदर्शन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के प्रेस प्रतिनिधियों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति विशेष रुप से निर्वाचन संबंधी समाचारों के सम्प्रेषण में बरती गई तत्परता तथा प्रेस के माध्यम से जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने, लोगों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने के लिए प्रेरित करने, स्वीप गतिविधियों का विशेष प्रचार-प्रसार करने तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जुटाई गई विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रचार-प्रसार के लिए आभार प्रदर्शित किया है।
