राजस्व कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभान्वित करें – जिला कलक्टर
बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव बुधवार सिवाना दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने सिवाना पंचायत समिति, पुलिस थाना, उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर यादव ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण किया साथ ही तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, एलआरसी, न्यू मार्डन रिकॉर्ड रूम और राजस्व शाखा का निरीक्षण किया और संबंधित शाखा प्रभारियों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रतिलिपि शाखा, सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदार से ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेजी लाने के संबंध में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों कार्मिकों को कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना, आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने, गर्मी आने से पूर्व जलापूर्ति व्यवस्था को ठीक करवाने सहित प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करना एवं आमजन की समस्याओं को त्वरित कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियो को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं को आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पुलिस थाने का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अपराध पर लगाम कसे। सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अपराध पर त्वरित कार्यवाही करें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।


