डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना: क्षेत्र के कबुली गांव में 14 अप्रेल 2024 को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की बस्ती( कबुली ) ग्राम पंचायत जांबाजी का मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर वार्ड पंच रूपा देवी, अध्यापक मगाराम , रायमलराम , गंगाराम तथा सूचना सहायक जालाराम , बाबूराम व आसुराम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबासाहेब की जयंती का शुभारंभ किया गया। तथा रिडमल राम चेनाराम अंबाराम आदि लोगो के माध्यम से बाबा साहब की जयंती पर डॉक्टर बाबा साहब की जीवनी पर अपना उद्बोधन दिया । इस शुभ अवसर पर ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। तथा अपने बच्चों को शिक्षा देना व समाज में नशा तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का भी संकल्प लिया ।


