मतदान केन्द्रों पर 21 अप्रैल को भी मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरित होंगी
बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर (17) में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रविवार को मतदान केन्द्रों पर आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। आगामी 21 अप्रैल को भी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम एवं क्रमांक देखने, सी-विजिल, केवाईसी एप आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर पेयजल, छाया एवं बैठने की व्यवस्था, वोटर हेल्प डेस्क, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वॉलिंटियर की नियुक्ति, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा के बारे में अवगत कराया गया।
आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केंद्र के साथ-साथ घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पहली बार के मतदाताओं में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मोतीसरा.ग्राम पंचायत क्षेत्र के डाबली गांव में भाग संख्या 225 आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान में डाबली गांव के मतदाता व BLO अचलाराम बामणिया सरपंच फतेह सिंह सुमेर सिंह शांतिलाल पूर्णराम अध्यापक अर्चना मीना विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


