निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल, पहली बार मतदान केंद्रों पर मिलेगी मतदाता पर्ची
बाड़मेर.लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए आओ बूथ चले अभियान के तहत रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान दिवस पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाताओं को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण करने के साथ मतदाता सूची में नाम एवं क्रमांक की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान वीएचए एप, सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत संबंधित प्रक्रिया, केवाईसी एप से अपने उम्मीदवार को जानने के बारे में बताया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि मतदान दिवस 26 अप्रैल के दिन मतदान केन्द्र पर पीने के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था,छाया आदि सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। इसी तरह मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प डेस्क, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वॉलिंटियर की नियुक्ति, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी जाएगी।
