डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर बाबुराम केनावत


गुङामालाणी:-क्षेत्र के रामजी का गोल फांटा स्थित रा.उ.मा.वि. हिराणियो की ढाणी बैरडो का पाना से रामजी का गौल फांटा तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर बच्चों ने मतदाताओ को रैली के माध्यम से संदेश दिया कि सबसे पहले मतदान करना अनिवार्य है। सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का प्रयोग कर सरकार में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करावे। विधार्थीयो ने नारे लगाते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से रैली निकालकर घर घर संदेश दिया कि मताधिकारी है हमारा अधिकार छोड़ो सारे काम आओ पहले करें मतदान सबसे बढ़कर कोई दाता है तो वो भारत के मतदाता है ऐसे अनेक गुजायन्मान नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का शानदार सफल आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रधानाचार्य लिखमाराम वाम्भु,प्रेमसिंह बैरड,ओमप्रकाश विश्नोई,नरपतराज राज पुरोहित सहित विधालय स्टाफ ,विधार्थी और कई ग्रामीण जन भी मौजूद रहें।जानकारी मीडिया प्रभारी राणाराम बैरङ जागरूक नागरिक मतदाता द्वारा संवाददाता को दी गई।