रिको क्षेत्र स्थित औद्योगिक इकाई में बायलर ब्लास्ट में घायलों से की मुलाकात
डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी शुक्रवार को रिको क्षेत्र स्थित औद्योगिक इकाई के बायलर ब्लास्ट में घायलों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर, चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें। उन्होंने सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात एवं चिकित्साकर्मी साथ रहे।
