सिवाना@डीपी न्यूज मीडिया. अखिल भारतीय कुशवाहा(सैनी)महासभा,इकाई राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की अनुशंसा पर सिवाना क्षेत्र के पारसमल माली को बालोतरा जिले के जिला सचिव पद पर नियुक्त करने पर माली(सैनी) में खुशी की लहर छाई है। माली को यह पद उनके संघर्ष, कड़ी मेहनत, ईमानदारी,त्याग समर्पण,संगठनात्मक कार्यशेली को देखकर दायित्व सौंपा गया। जिला सचिव बालोतरा पद मिलने पर पारसमल माली को दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
