स्वादिष्ट खाना ग्राहक संतुष्टी हमारा लक्ष्य – भुवनेश्वर
बालोतरा. आमजन को शुद्ध और पौष्टिक आहार मिले, राज्य सरकार के इसी प्रयास को सार्थक करने के उद्देश्य से जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने मंडापुरा ग्राम में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने भोजन बनाने वाली राजीविका की महिलाओं और भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने स्वयं श्री अन्नपूर्णा रसोई से टोकन प्राप्त कर शुद्ध और पौष्टिक भोजन का आनंद लिया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान बालोतरा राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बजरंग लाल, मंडापुरा ग्राम पंचायत सरपंच डालाराम प्रजापत एवं सावन सीएलएफ के क्लस्टर मैनेजर कविता चौधरी उपस्थित रहे।
