लोकसभा चुनाव 2024
85+ आयु के मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारी उपलब्ध करा रहे होम वोटिंग की जानकारी
बालोतरा। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 85+ आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार पचपदरा विधानसभा परिक्षेत्र के 251 बूथों के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 85+ प्लस आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा के बारे मे जानकारी उपलब्ध करा होम वोटिंग के लिए सहमति पत्र भरवाया जा रहा है।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए मतदाता को जागरुकता जानकारी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदाता क्रमांक, मतदान केन्द्र खोजने के साथ नए मतदाता अपना पंजीकरण भी करवा सकेंगे।
