DP NEWS MEDIA
बालोतरा. राजस्थान सरकार जन अभाव निराकरण के द्वारा जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को बालोतरा उपखंड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
माह के दूसरे गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति के वीसी रूम में किया गया।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन, बीडीओ हीराराम कलबी समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 09 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें 04 परिवादो को मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष रहे 05 परिवादो को सम्बन्धित विभागो को भिजवाते हुए उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को परिवाद का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
