DESK NEWS
जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों पर त्वरित कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें – सुशील कुमार यादव
बालोतरा. जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस दौरान सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजित की गई।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों से जुड़ें कुल 24 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमे 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष रहे 22 प्रकरणों को जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को उक्त प्रकरणों का मौके पर जाकर जांच कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच करवाकर उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार हनवंत सिंह, नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

