सिवाना में औचक निरीक्षण पर पहुंचे ज़िला कलक्टर
डेस्क न्यूज
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव माह के दूसरे गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात तहसील कार्यालय सिवाना और मोकलसर में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे बाईपास के निरीक्षण को पहुँचे और वहां कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश:
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सिवाना तहसील कार्यालय के निरीक्षण दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया तथा पुराने रिकॉर्ड को सुव्यस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में नकारा सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय में प्रभावी रूप से ई-फाइलिंग व्यवस्था शुरू करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने यहां ई फाइलिंग व्यवस्था लागू करने पर विशेष रूप से ध्यान दें। राजकीय कार्यों के कुशल एवं प्रभावी निष्पादन हेतु इस व्यवस्था को लागू किया गया है। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश के साथ ही उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को संपर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों के प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर यादव ने तहसीलदार सिवाना को भू सर्वेक्षण संबंधी आपतियों के निराकरण के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय निरीक्षण पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मोकलसर में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे बाईपास का निरीक्षण किया तथा प्रगति कार्यों को जाना। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण बाईपास निर्माण के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत और तहसीलदार साथ रहे।

