डेस्क न्यूज
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. शुक्रवार, 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष पर उपभोक्ता जागरूकता प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को जागृत करने, उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में अवगत कराने, उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवता की जांच की प्रक्रिया, सेवाओं में दोष के प्रकार बताने से सम्बन्धित व्यवहारिक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला रसद कार्यालय न्यू बस स्टैण्ड के पास में प्रातः 09 बजे प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में पेप्लेटस् एवं फोल्डर का वितरण कर उपभोक्ता को जागरूक किया जाएगा।
