रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज । स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलीसर में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय किशन भादू मंडल अध्यक्ष धोरीमन्ना, सुखराम खिलेरी जिला महामंत्री भाजपा , विशिष्ट अतिथि के रूप में केसाराम सुथार मंडल अध्यक्ष मौटवी माता ,आसूराम गुरलिया सरपंच लूखु ,अनिल सेठिया समाजसेवी ,हरिराम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि कोजा ,वीरेंद्र बोला पं.स. सदस्य कोजा ,सरपंच सोरठ भलीसर, पूर्व सरपंच भजनलाल गोदारा ,सरपंच प्रतिनिधि M K D कासम खान ,सदराम गोदारा भलीसर आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम में स्थानीय भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया । व पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिए घोषणाएं की यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य नाटक कविता की शानदार प्रस्तुतियां दी गई । विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ब्लॉक मुखिया के रुप में रूपसिंह चौधरी हनुमान राम पीईईओ भलीसर तथा भामाशाह व समाजसेवी के रूप में बाबूलाल मांजू पूर्व प.स.सदस्य,सोहनलाल जांणी रामजीवन मांजू ,रामाराम भील ,सिदीक खान ,प्रभुराम जाणी ,पुनाराम जाणी ,मूलाराम जाणी ,मनोज गोदारा उपस्थित रहें ।मंच संचालन हनुमानाराम गोदारा व्याख्याता एवं सोहनलाल मांजू ने किया । अंत में पीईईओ भाखराराम गोदारा ने शाला प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

