रिपोर्टर: बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज।स्थानीय कस्बे में स्थित शांति नाथ जैन मंदिर परिसर में बुधवार को बड़े उत्साह के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा, शान्ति नाथ जैन टेस्ट के टेस्टी सुरेश कुमार बोथरा ने बताया कि आज गुरु देव का जन्म उत्सव बड़े ठाट-बाट से एवं भक्ति भावना एवं नन्हे मुन्ने बच्चों दारा धार्मिक कार्य क्रम आयोजित होंगे एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा, तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
