DP NEWS DESK REPORT
सड़क हादसे में पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह गम्भीर घायल,हादसे डॉक्टर ने फिलहाल खतरे बाहर बताया,बेटे हमीर सिंह के नाक व हाथ हुआ फ़्रैक्चर,वही पत्नी चित्रासिंह की मौत,पत्नी चित्रासिंह का शव रखवाया अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में,घटना के बाद पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर पहुँचे अलवर अस्पताल।
प्रदेश भर में शोक की लहर,वही मानवेंद्र सिंह और बेटे शीघ्र स्वस्थ होने की आमजन कर रहा है दुआ।
मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के है बेटे।

