रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
डीपी न्यूज मीडिया
धोरीमन्ना.क्षेत्रीय वन अधिकारी धोरीमन्ना वन मंडल बाड़मेर के पद से अपनी 42 वर्ष की निष्ठा पुर्ण गौरवमई सेवा पुर्ण कर,, बुधवार को सेवा निवृति कार्यक्रम आयोजित हुआ,धनराज सिडोलिया ने बताया कि नरसिगाराम गौड़ का सेवानिवृत्ति आज वन विभाग धोरीमन्ना में आदि गौङ ब्राह्मण समाज के लोगो ने पहुंच कर गौड़ का सेवानिवृत्ति पर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर साफ़ा माला व पटटु ओढ़ा कर व पंचांग व भागवत गीता देकर स्वागत किया व हार्दिक शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन, जसराज गौड़ हेमराज सिडोलिया, रामाराम सिडोलिया अध्यापक, ओमप्रकाश बबेरवाल, मांगीलाल बबेरवाल, रामनारायण नारुडा, धेवरचद गौड़,उदय बबेरवाल, लाधुराम गौड़, भैराराम गौड़ धनराज सिडोलिया, भगवानराम गौड़ सहित कई गणमान्य लोगों व समाज बंधुओं ने भाग लिया ।
