रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
हिन्दी लेखन ,समाज के उत्थान में शोषित वर्ग सेवा एवं शिक्षा के उन्नयुन पर शोध
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज मीडिया।जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र की रा.उ.प्रा.वि.मेघवालों का तला ग्राम पंचायत मैयों का तला शोभाला जेतमाल में 2 फरवरी 2024। प्रधानाध्यापक भैराराम चौहान को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ ने विधावाचस्पति (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई है। राजस्थान से यह उपाधि प्राप्त करने वाले भैराराम चौहान प्रथम व्यक्ति हैं।नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में 28जनवरी 2024 को आयोजित सम्मान समारोह में भैराराम चौहान को यह उपाधि केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद्म भूषण डॉ. अरविन्द कुमार के हाथों से दी गई । तथा कार्यक्रम में कथावाचक दीपा मिश्रा, केन्द्र के पर्यावरणविद् डॉ. विश्व नाथ पाणिग्रही, विद्यापीठ के महाराष्ट्र ईकाई प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किरण बोगंलो, केरल के प्रतिनिधि कुमार एन. सहित पूरे भारतवर्ष से करीब 30 शिक्षाविद्,लेखक, साहित्यकार,विधि तथा पर्यावरण के क्षेत्र के विद्वान उपस्थित थे । उस दौरान उपस्थिति में भैराराम चौहान ने कहा है कि जो ये उपाधि उन्हें हिंदी लेखन, समाज के उत्थान में शोषित वर्ग सेवा एवं शिक्षा के उन्नयून पर शोध किए जा रहे कार्यों के कारण मिली है उक्त विषयों पर शोध पूर्ण हो गया।
