डीपी न्यूज मीडिया
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में की शिकायत
मोकलसर / लतीफ खान
ग्रामीण इलाकों में अब ठगो ने नया तरीका अपनाते हुए श्रमिक विभाग की शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीणों को कॉल करके पैसे मांगने और लंबित आवेदन अप्रूवल करवाने का मामला सामने आया है। एक के बाद एक करके ठग ने तीस से चालीस लोगो को कॉल किया उनसे पूछा आवेदन का और पैसे की बात बताई वही फोन पे स्कैनर का फोटो भी भेजा गया। मामला मोकलसर गांव का बताया जा रहा है। जहा पर एक दिन में ठगो द्वारा इतने लोगो को कॉल करके पैसे मांगने और लंबित आवेदन को ओके करवाने की बात बताई।
ऑनलाइन पोर्टल से लिया डाटा
श्रमिक विभाग में लंबे समय से लंबित आवेदन पत्र को लेकर जब ग्रामीणों के पास कॉल आए तो एक बार तो ग्रामीणों ने समझा के शायद अब भगवान ने हमारी सुन ली और पैसे भी आने वाले होंगे। पर जब ठगो ने पैसे मांगे तो एकएक लगा के कुछ तो गड़बड़ है। वही ठगो के पैसे ऐठने का नया तरीका अपनाते हुए आवेदन फॉर्म ओके करवाने के नाम पर ग्रामीणों को कॉल किए ओर उनसे उनके फॉर्म का पूछा,लड़की की शादी हुई या नही वही ठग लड़की का नाम तक जानता है। वही ऑनलाइन पोर्टल से डाटा लेकर उनको कॉल करके पैसे मांगने का मामला सामने आया।

योजना की पूरी जानकारी रखते है ठग
मोकलसर में दिन भर में 30 से 40 लोगो को कॉल किया गया जिसमे उनके फॉर्म के बारे में पूछा और लड़की की शादी हुई या नही, अगर हुई तो विवाह पंजीकरण बनवा लेना,एक दो ग्रामीणों को तो बोला के आपकी लड़की से बात करवाओ वही जब उनको लगता है के अब यह हमारी बात से संतुष्ट है तो फिर यह पैसे की बात करते है। और फोन पे पर भेजने का बोलते देते है।
जागरूक ग्रामीणों ने दिया ठगो को मुंह तोड़ जवाब
श्रमिक विभाग की योजना का नाम लेकर ठगो ने जब ग्रामीणों को कॉल किया तो कुछ जागरूक ग्रामीणों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। जिससे फर्जी अधिकारी बने ठगो के हौसले टूट गए। वही इसके बाद ठगो गांव में 40 से 50 लोगो को कॉल किया और पैसे मांग ने और योजना में आवेदन ओके करने की बात कई।
श्रमिक विभाग ने जारी किया प्रेस नोट
मामले को संज्ञान में लेकर श्रमिक विभाग के अधिकारियों ने भी प्रेस नोट जारी कर ऐसे लोगो से खुद को सावधान रहने की हिदायत दी। वही योजना को लेकर श्रमिक विभाग से ही संपर्क करने की बात बताई।
इनका कहना है
“ग्रामीण इलाकों के ऐसे ठगो द्वारा आमजन को योजनाओं का बोलकर लूटना गलत है। ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
ठाकुर वीरेंद्र सिंह
मोकलसर
“ग्राम पंचायत मोकलसर में कुछ लोगो के पास फोन आया है पर किसी ने पैसे नही भेजे ग्राम पंचायत से भी ग्रुप के माध्यम से और फोन करके आमजन को जागरूक किया किसी भी अनजान से किसी भी प्रकार की योजनाओं को लेकर कोई भी पैसे ना भेजे।”
घेवर चंद सैन
सरपंच ग्राम पंचायत मोकलसर