डीपी न्यूज मीडिया
जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग क्षेत्र के गर्गाचार्य छात्रावास में गरुड़ा समाज की जिला कार्यकारिणी की आम बैठक सुबह 11बजे गर्गाचार्य छात्रावास जोधपुर में गर्ग समाज के जोधपुर गर्ग समाज के जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल गर्ग बापिणी की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित की गई, छात्रावास संचालक पदमाराम गर्ग कानोड़िया ने बताया कि गरुड़ा समाज के छात्रावास निर्माण कार्य को शुरू करना,गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद कोटे से निर्मित वाचनालय का उद्घाटन करवाना,छात्रावास में अधिक से अधिक छात्रावास में सुविधा उपलब्ध कराने आगामी समय में जनपर्तिनिधि व छात्र छात्रा का सम्मान करने मुद्दों पर आम प्रस्ताव पारित किये प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 19 फरवरी को ॐ आश्रम का भव्य आयोजन हो रहा है जिसमे सम्पूर्ण समाज को इस भागीदारी निभाएं जिला अध्यक्ष बाबूलाल गर्ग ने छात्रावास निर्माण कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत कर कार्य को पुनः शुरू करवाने पर चर्चा की,Dy sp मानाराम गर्ग सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी निभाएं वह समाज को आवंटित भूमि को जल्दी से अपने नामांकित करवाए तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों को जारी रखे, इस अवसर जिसमें संरक्षक मंडल, लालाराम गर्ग, देवाराम गर्ग, मोहनलाल, नारायणराम , लक्ष्मण जी गुरु, रामचंद्र जी,वीरमाराम, रुपाराम गर्ग बेलवा,भागीरथ गर्ग टेकरा,,नारायण गर्ग, अचलाराम गर्ग देचू, डॉ राजेन्द्र गर्ग,चन्दूराम, नेनाराम, अशोक कुमार, अनिल गर्ग, डॉ सुरेश गर्ग, झूंबरलाल गर्ग, कैलाश गर्ग, दलपत गर्ग, चम्पालाल गर्ग आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे
