डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए बालोतरा,पचपदरा व कल्याणपुर के हाई रिस्क क्षेत्रों में फोगिंग स्प्रे करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों को देखते हुए समस्त पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है । सभी जगह पर टीमों के द्वारा घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि मलेरिया व डेंगू के केसों को देखते हुए समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आमजन से अपील की जाती है कि घर में साफ सफाई रखें व टंकियां व कूलर समय समय पर खाली करे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह के द्वारा समय समय पर ओडीके एप्प सर्वे रिपोर्ट की जानकारी दी जा रही है।


