डेस्क न्यूज़ (डीपी न्यूज मीडिया)
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
बालोतरा। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को अचानक पंचायत समिति बालोतरा पहुंच निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बालोतरा ब्लॉक की 526 के लक्ष्य के विरुद्ध किए गए रजिस्ट्रेशन तथा स्वीकृतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कंप्यूटर पर किस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्राथमिकता कैसे निश्चित होती है और केंद्र सरकार से सीधे किस तरह से भुगतान लाभार्थी के खाते में जमा होता है, उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया को जाना।
प्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य अनुसार स्वीकृतियां जारी करने के क्रम में जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी जांच के लिए जिला कलक्टर स्वयं पंचायत समिति बालोतरा में पहुंचे। साथ ही अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान को निर्देशित किया कि समस्त लाभार्थियों की स्वीकृतियां जारी करके सभी को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो, इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन स्वीकृति एवं भुगतान की स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जिले में जल महोत्सव के आयोजन तथा जल झूलनी एकादशी पर आयोजित होने वाले संपूर्ण जिले के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा 15 सितंबर को लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं नव स्वीकृत लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश प्रदान करने के निर्देश प्रदान किया।
