कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चा टीकाकरण और जन कल्याणकारी योजनाओं से नहीं रहे वंचित :- सीएमएचओ
बालोतरा@डीपी न्यूज। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निम्न प्रगति वाले संस्थानों व खंड समदड़ी की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ ने समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की सेक्टरवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमावास, खंडप व समदड़ी व उनके संस्थानों को सात दिवस के भीतर एक विशेष अभियान के तहत बीसीएमओ को टीम के रुप में कार्य करवा कर प्रगति सुधारने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारी व कार्मिक को कारण बताओ नोटिस बीसीएमओ को जारी करने के निर्देश दिए हैं ।सीएमएचओ ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं व आरसीएच कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करवाएं। बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को समस्त संस्थानों की जियो ट्रेकिंग करने के निर्देश दिए और हरियाली तीज के तहत समस्त संस्थानों पर पौधारोपण करें व उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रभावी मोनिटरिंग हो व मौसमी बीमारियों के प्रति घर घर सर्वे की रिपोर्ट ओडीके एप्प में करने के निर्देश दिए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने पीएचसी व सीएचसी वाईज मिसिंग टीकाकरण, डिलीवरी व जन कल्याणकारी योजनाओं के बकाया केसों के बारे में समीक्षा की। सीएमएचओ ने निम्न प्रगति वाले संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बकाया एंट्री का शत-प्रतिशत इंद्राज हो और इसमें कोई लापरवाही कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। गर्भवती महिलाओ एवं प्रसव पश्चात महिला की पीसीटीएस में ऑनलाईन एंट्री करने के साथ ही खण्ड स्तर पर नियमित रूप से मोनिटरिंग करना सुनिश्चित करे। यह सुनिश्चित किया जावे कि गर्भवती का पंजीकरण 12 सप्ताह के अन्दर करवाया जावे। पेंडिंग कार्यों को पूर्ण करने के लिए मिशन मोड में कार्य किये जाने आवश्यकता है।
बैठक में ये रहे उपस्थित:
समीक्षा बैठक में बीसीएमओ समदड़ी डॉ. जगत नारायण स्वामी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी समस्त सीएचसी व पीएचसी, डीएनओ रमेश कुमार व बीपीओ नरेश जोशी व समस्त एएनएम, सीएचओ, सुपरवाईज़र व डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।


