(प्रवीण सिसोदिया)
नवोदय ऊर्जा सोसायटी एवं नवोदय विद्यालय पचपदरा एलुमनाई के तत्व दान में नवोदय हरित अभियान कार्यक्रम के तहत आज राधेश्याम सोलंकी (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ) एवं उनके साथियों द्वारा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
राधेश्याम सोलंकी ने बताया की जैसा कि हम सब जानते हैं कि हम इन्सानों की बदौलत ही हमारी मातृभूमि की हरित छटा को हर पल क्षति पहुँच रही हैं!
हमारा वातावाण दिन ब दिन प्रदूषित होता जा रहा हैं!
कहीं अकाल .तो कहीं अतिवृष्टि व तापमान में निरंतर बढ़ोतरी हो रही हैं!
इन सबका उपाय है पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण।
इसीलिए देश , समाज और पर्यावरण के लिए अपनी सामूहिक ज़िम्मेदारी समझते हुए नवोदयन ऊर्जा सोसाइटी द्वारा एक पहल के रूप में हम सभी ने संपूर्ण राजस्थान में पौधे लगाने का संकल्प लिया है ।
